उत्तराखंडरोजगार

उत्तराखंड: सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, अगस्त में होगी अग्निवीरों की भर्ती

सेना भर्ती मुख्यालय यूपी व उत्तराखंड की ओर से अगस्त से दिसंबर तक अग्निवीरों की भर्ती के लिए 10 रैलियों का कार्यक्रम अंतिम रूप से जारी कर दिया गया.

सेना में भर्ती के लिए उत्तराखंड के नौजवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सेना भर्ती मुख्यालय यूपी व उत्तराखंड की ओर से अगस्त से दिसंबर तक अग्निवीरों की भर्ती के लिए 10 रैलियों का कार्यक्रम अंतिम रूप से जारी कर दिया गया.जिसके तहत यूपी में सात और उत्तराखंड में तीन भर्ती रैलियां होंगी.जो युवा पात्र मानदंडों को पूरा करते हैं वे वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.पंजीकरण की यह प्रक्रिया तीस दिनों तक खुली रहेगी। आपको बता दें की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू हो गयी है .कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली 19 से 31 अगस्त, 2022 के बीच होगी.

यहां चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों के युवा भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे.इसी तरह रानीखेत में 20 से 31 अगस्त के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी.जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले कवर होंगे.पिथौरागढ़, चंपावत में 5 से 12 सितंबर के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी.जिसमें पिथौरागढ़, चंपावत के युवा दमखम दिखाएंगे.बताया जा रहा है कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद वेबसाइट पर ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड हो जाएंगे.जिनका प्रिंट निकालकर जरूरी दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थी को भर्ती रैली स्थल पर पहुंचना होगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड PRD जवानों का गंभीर आरोप कहा- अधिकारी घुमवाते हैं कुत्ते, कराते हैं घर के बर्तन साफ
Back to top button