उत्तराखंडशिक्षा

Uttarakhand Board Result 2022: इंतजार खत्म, छह जून को जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट, जानिए कैसे करें चेक

छह जून को अपराह्न चार बजे उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि छह जून को अपराह्न चार बजे उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में इस वर्ष के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में घोषित किए जाएंगे. डॉ. तिवारी ने बताया कि परीक्षाफल घोषित होने के उपरांत परिषद कार्यालय रामनगर की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किए जाएंगे. जहां परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल देख सकेंगे.

ऐसे ऑनलाइन देख सकते हैं रिजल्ट: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यूकेबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in या www.uaresults.nic.in पर जाएं. होमपेज पर जाकर UK Board 10th 12th रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें. आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच डोली धरती..यहां घरों से बाहर निकले लोग
Back to top button