उत्तराखंड के छात्रों के लिए एक जरुरी खबर है. 1 अक्टूबर से सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के खुलने और बंद होने का समय बदल जाएगा. यानी एक अक्टूबर से बच्चों को समय में राहत मिलेगी. सुबह जल्दी स्कूल पहुंचने के बजाय अब स्टूडेंट्स को सुबह 9:30 बजे स्कूल पहुंचना होगा और दोपहर साढ़े तीन बजे तक छुट्टी कर दी जाएगी. समय में यह बदलाव मौसम के लिहाज़ से किया गया है.
शीतकालीन समय सारिणी के मुताबिक अगले छह महीनों के लिए स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है. आपको बता दें की प्राथमिक शिक्षा निदेशक वंदना गर्ब्याल और माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है. शिक्षा निदेशक के मुताबिक एक अक्तूूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक स्कूलों के खुलने के समय में यह बदलाव रहेगा.