उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के दो लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. पिछले वर्षों के पैटर्न के अनुसार,इस बार भी 12वीं का रिजल्ट पहले जारी होगा. बोर्ड अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 12वीं के परिणाम जून के पहले सप्ताह में जारी होंगे. हालांकि कुछ वेबसाइट्स पर यह दावा किया जा रहा है कि 10 जून तक रिजल्ट जारी हो सकती है.
जबकि कुछ रिपोर्ट्स में मई के आखिर में परिणाम आने की संभावना जताई गई है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने नतीजे उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. छात्र इस बात का ध्यान रखें कि बोर्ड ने परिणाम तारीख को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. बोर्ड अधिकारियों ने कहा कि रिजल्ट पूरी तरह तैयार होने के बाद डेट की घोषणा कर दी जाएगी.