उत्तराखंड में इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. बोर्ड परीक्षाओं में लगातार फ्लाइंग दस्ता भी एक्शन में है. आज फ्लाइंग दस्ते ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल करते हुए 3 नकलचियों को पकड़ा. तीनों नकलची नैनीताल जिले के हैं. तीनों ही परीक्षार्थी 10वीं में विज्ञान विषय की परीक्षा में नकल कर रहे थे. बता दें 4 दिन पूर्व उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई हैं. इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 210354 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. जिसमें 10वीं में 115606 परीक्षार्थी जबकी 12वीं में 94748 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. बता दें परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को समाप्त होंगी. उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 सवेंदनशील के साथ ही अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 156 सवेंदनशील जबकि 6 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं.
10 वीं कक्षा में अगर (संस्थागत) रेगुलर परीक्षार्थी की बात करें तो 113281 परीक्षार्थी रेगुलर समलित हो रहे हैं. 2325 प्राइवेट परीक्षार्थी भी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हैं. इस प्रकार 10वीं में इस बार 115606 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. 12वी कक्षा में रेगुलर(संस्थागत) परीक्षार्थी 90351 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. प्राइवेट परीक्षार्थी में 4397 हैं. इस प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 94748 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन 3 नकलची पकड़े गए हैं. उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने बताया परीक्षा केंद्र संख्या 1230 महबुबिया इंटर कॉलेज हजारा ग्रांट, हरिद्वार में 10वीं के विज्ञान विषय में कक्ष निरीक्षक ने दो छात्र और एक छात्रा का नकल करते हुए पकड़े गये हैं. उन्होंने कहा इन नकल करने वाले परीक्षार्थियों का परीक्षाफल रोका जाएगा.