उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना पड़ेगा महंगा, मिलेगी सख्त सजा
रुद्रपुर में एक युवक ने सोमवार को फेसबुक में तमंचा सीने में रखकर युवक की सोने वाली फोटो खींच कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
फेसबुक, वाट्सएप और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर रुतबा दिखाने के लिए असलहे के साथ फोटो पोस्ट करना आम होते जा रहा है. ऐसे ही उत्तराखंड के एक युवक ने शो-ऑफ की हद ही पार कर दी. यहां रुद्रपुर में एक युवक ने सोमवार को फेसबुक में तमंचा सीने में रखकर युवक की सोने वाली फोटो खींच कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पोस्ट करते ही फोटो वायरल हो गया और पुलिस को इसकी जानकारी लग गई, जिसके बाद पुलिस उसकी पहचान में जुट गई. इस दौरान उसकी पहचान प्रीत बिहार निवासी सागर पासवान के रूप में हुई.
आपको बता दें की पुलिस अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने उसकी तलाश करते हुए सोमवार की शाम उसे दबोच लिया. उसके पास से एक तमंचा भी बरामद कर लिया. साथ ही युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं इस मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने साफ कहा है कि कोई भी इंटरनेट मीडिया में असलहे के साथ अपनी फोटो या वीडियो शेयर करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए उन्होंने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. आपको बता दें की आईटी एक्ट के तहत तीन साल तक जेल की हवा खा सकते हैं. अच्छा तो यही होगा कि सोशल मीडिया से ऐसी तस्वीरें हटा लें नहीं तो पुलिस कभी भी आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकती है.