उत्तराखंड: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने 3 युवतियों समेत 6 को किया अरेस्ट
अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस इंटेलिजेंस यूनिट की संयुक्त टीम ने कोटद्वार में स्पा सेंटर पर छापेमारी की तो जिस्मफरोशी के पूरे धंधे का खुलासा हुआ.
उत्तराखंड में देह व्यापार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कहीं स्पा, मसाज के नाम पर जिस्म का धंधा चल रहा है तो कहीं घर के अंदर ही सेक्स रैकेट का खुलासा हो रहा है. जिनके बारे में जानकर और सुनकर लग रहा है कि अब उत्तराखंड जिस्म के सौदागरों के लिए सेफ जोन बन रहा है. इस बीच उत्तराखंड पौड़ी जिले से एक बड़ी खबर है…यहां जिस्म की सौदेबाजी का खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस इंटेलिजेंस यूनिट की संयुक्त टीम ने कोटद्वार में स्पा सेंटर पर छापेमारी की तो जिस्मफरोशी के पूरे धंधे का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि देवी रोड पर स्थित क्रिस्टल स्पा सेंटर के खिलाफ पिछले काफी दिनों से इस तरह की शिकायत मिल रही थी.
एएसपी मनीषा जोशी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुखबिर की ओर से तीन व्यक्तियों के स्पा सेंटर में घुसने की सूचना पर थाना पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और साइबर क्राइम टीम ने संयुक्त रूप से देवी रोड स्थित क्रिस्टल स्पा सेंटर पर छापा मारा.जहाँ पुलिस कर्मियों को मसाज केबिन में तीन व्यक्ति और तीन युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले.वहां पर रखा हुआ सामान मसाज से संबंधित नहीं था.मसाज के लिए रखी गई युवतियों के पास मसाज के प्रशिक्षण का किसी प्रकार का प्रमाणपत्र भी नहीं मिला.मामला पूरी तरह से देह व्यापार का पाए जाने पर पुलिस ने वहां से 6 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, इस मामले में स्पा सेंटर की दो संचालिका फरार चल रही है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.