देहरादून में रहने वाली छात्रा द्वारा इंटरनेट मीडिया पर एक युवक से दोस्ती की गई, जो उसके लिए जान का खतरा साबित हुई. बृहस्पतिवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े आठ बजे कारगी क्षेत्र में कोचिंग से आ रही छात्रा का स्कूटर दो युवकों ने रोक लिया था. एक युवक ने तमंचा निकालकर उस पर फायर झोंक दिया. गनीमत रही कि छात्रा ने युवक का हाथ पकड़ लिया जिससे फायर ऊपर की ओर हो गया. खुलासे के लिए एएसपी सर्वेश पंवार के नेतृत्व में एसएचओ पटेल नगर सूर्यभूषण नेगी और एसएसआई मोहन सिंह को शामिल कर टीम बनाई गई. टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छात्रा के इतिहास, फोन नंबर, सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की. इसमें एक युवक अक्षय कुमार निवासी चौंदहड़ी, देवबंद, सहारनपुर का नाम सामने आया. उसके मोबाइल की लोकेशन घटना के समय घटनास्थल के आसपास आई. इस आधार पर अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके साथ उसी के गांव का नकुल भी था. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपी से पूछताछ के आधार पर एसएसपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान छात्रा और अक्षय इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. तभी से दोनों आपस में बातचीत करने लगे. दोनों के बीच शादी तक के वादे हो गए.
लेकिन, इसी बीच पांच माह पहले छात्रा ने अचानक अक्षय से बात करना बंद कर दिया. अक्षय ने उसे कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी. इस पर वह तमंचा लेकर मंगलवार को देहरादून पहुंच गया. अक्षय कुमार ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने उससे मिलने से मना कर दिया था. वह मिलने के लिए कई बार उसके कोचिंग सेंटर पर भी गया. मगर, वह नहीं मिली. इस पर वह उसके घर के आसपास रेकी करने लगा. घटना वाले दिन वह एक घंटे से उसका इंतजार कर रहा था. शुरुआत में उसने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. इसलिए उसने तमंचा तान दिया. गनीमत रही कि छात्रा बाल-बाल बच गई. और पुलिस उस युवक को गिरफ्तार को कर लिया है, लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद अब अन्य अभिभावकों में अपने बच्चों के प्रति चिंता है. जिसके लिए उन्हें कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा. आज हर हाथ में मोबाइल और लैपटाप है. बच्चों से लेकर बड़े तक फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय हैं, जहां हर कदम पर अंजान लोग मिलते हैं. ऐसे में आवश्यक है कि उन्हें दोस्त बनाते समय सावधानी बरती जाए. खासकर जब तक संबंधित व्यक्ति से अच्छी तरह परिचय न हो, तब तक उससे अपनी व्यक्तिगत जानकारियां साझा नहीं करनी चाहिए.