उत्तराखंड के देहरादून से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ शराब पीने पर टोका-टाकी करने पर एफआरआई कर्मचारी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि इसके बाद इसे आत्महत्या का रंग देना चाहा और महिला को दून अस्पताल ले गया. पत्नी के मायके वालों ने आरोपी पति पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की तो सारे मामले का भेद खुल गया. घटना कैंट थाना क्षेत्र में 27 जनवरी को हुई. यहां पर दीपक निवासी डूढ़पुरा सिविल लाइन इटावा एफआरआई में एमटीएस पद पर तैनात है. उसकी शादी दो दिसंबर 2022 को सुधा यादव से हुई थी. सुधा के मायके वालों का आरोप है कि दीपक सुधा से लगातार दहेज में कार लाने का दबाव बना रहा था.
जबकि, शादी के वक्त सुधा के परिजनों ने उसे दहेज में 20 लाख रुपये नकद दिए थे. अब उसकी मांग बढ़ती जा रही थी. इस पर 22 जून को उसने इटावा में सुधा से मारपीट भी की थी. दीपक ने इसके लिए माफी मांगी और सुधा को अपने साथ देहरादून ले आया. दोनों एफआरआई परिसर में ही रह रहे थे. गत 27 जनवरी को दीपक घर में शराब पीकर आया. सुधा ने टोका तो उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसे उसने आत्महत्या का रंग देना चाहा और सुधा को दून अस्पताल ले गया. इंस्पेक्टर कैंट गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि सुधा के परिजनों की शिकायत पर अब दीपक, उसके पिता गिरदाबल, मां मिथलेश, भाई उदय और अक्षय के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.