उत्तराखंडचारधाम/पर्यटन
Trending

केदारनाथ धाम में फ्री वाईफाई सेवा, रुद्रप्रयाग बना देश का पहला अपना मोबाइल नेटवर्क वाला जिला

2024 की केदारनाथ आपदा के दौरान जब सभी निजी नेटवर्क बंद हो गए थे, तब यही डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर नेटवर्क यात्रियों, मजदूरों और राहत कार्यों के लिए जीवन रेखा बना। इसके जरिये सैकड़ों फंसे लोग अपने परिजनों से संपर्क कर सके और प्रशासन को राहत कार्यों में भी मदद मिली।

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के लिए एक और सुखद सुविधा की शुरुआत हुई है। अब श्री केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों को नि:शुल्क हाई-स्पीड वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शनिवार को इसके सफल ट्रायल के बाद इसे श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया गया। बाबा केदार के दर्शनों के साथ अब लोग डिजिटल जुड़ाव का अनुभव भी कर सकेंगे।

यह सुविधा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार की पहल पर शुरू की गई है। इसके अंतर्गत रुद्रप्रयाग जिला देश का पहला ऐसा जनपद बन गया है, जिसने “डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क” के रूप में अपना पूर्ण मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया है।

वाईफाई उपयोग की प्रक्रिया:

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती के अनुसार, श्रद्धालु अपने मोबाइल की वाईफाई सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क से जुड़ सकते हैं। पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर डालने पर एक OTP आएगा, जिसे सत्यापित करने के बाद 30 मिनट तक फ्री हाई-स्पीड वाईफाई का उपयोग किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें -  शिव-पार्वती का विवाह स्थल त्रियुगीनारायण को बनाया जाएगा वेडिंग डेस्टिनेशन, शादी के लिए BKTC की अनुमति जरूरी

नेटवर्क की विशेषताएं:

  • आपदा के समय भी लगातार सक्रिय
  • मोबाइल डेटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा
  • हाई-क्वालिटी सीसीटीवी विजुअल्स से निगरानी
  • विशेष रूप से रेस्क्यू और राहत अभियानों के लिए उपयोगी

क्यों है यह उपलब्धि खास?

2024 की केदारनाथ आपदा के दौरान जब सभी निजी नेटवर्क बंद हो गए थे, तब यही डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर नेटवर्क यात्रियों, मजदूरों और राहत कार्यों के लिए जीवन रेखा बना। इसके जरिये सैकड़ों फंसे लोग अपने परिजनों से संपर्क कर सके और प्रशासन को राहत कार्यों में भी मदद मिली।

श्रद्धालुओं ने फ्री वाईफाई सेवा पर खुशी जताई है और सरकार व जिला प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया है। यह सुविधा न केवल तीर्थयात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि आपात स्थितियों में एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में कार्य करेगी।

Back to top button