ऊधमसिंहनगर के सुरई रेंज के बीहड़ जंगल में स्थित भारमल बाबा मंदिर में नकाबपोश बदमाशों ने मंदिर पुजारी समेत तीन लोगों को लाठी डंडों से जमकर मारपीट की. जिसमें मंदिर पुजारी समेत एक अन्य भक्त की मौत हो गई है. जबकि एक भक्त गंभीर रूप से घायल हुआ है. झनकईया पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. घायल भक्त को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की.
गुरुवार देर रात्रि की घटना. मंदिर का पिछले सप्ताह डीएम उदयराज सिंह ने भी दौरा किया था. उन्होंने मंदिर क्षेत्र में धर्मशाला समेत कई कामों के निर्देश भी दिए थे, इसके सीएम पुष्कर सिंह धामी भी बीहड जंगल में मौजूद भारमल मंदिर में बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की. प्रथमदृष्टया हत्या का मामला समाने आया है, वह अभी मौके पर पहुंच रहे हैं, जांच के बाद सबकुछ साफ हो पायेगा.