गढ़वाल

हरिद्वार और देहरादून में कुट्टू के आटे से फैली फूड पॉइजनिंग, सैकड़ों लोग बीमार

हरिद्वार जिले के अलग-अलग हिस्सों में करीब 100 से अधिक लोगों ने कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी और पकवान खाए थे, जिसके बाद उन्हें पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायतें शुरू हो गईं।

हरिद्वार/देहरादून: कुट्टू का आटा बना बीमारी की वजह
नवरात्रि के उपवास में खाए जाने वाले कुट्टू के आटे ने उत्तराखंड में कई लोगों की सेहत बिगाड़ दी। हरिद्वार, देहरादून और रुड़की में बड़ी संख्या में लोग कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी और रोटियां खाने के बाद फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। खबरों के अनुसार, हरिद्वार में 100 से ज्यादा, देहरादून में 100 और रुड़की में करीब 40 लोग इस जहरीले खाने की चपेट में आ गए।

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़
फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी गंभीर समस्याएं होने लगीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सरकारी अस्पतालों के अलावा, निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से सेना एक का जवान शहीद

प्रशासन की जांच और कार्रवाई
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आटा मिलावटी या खराब था, जिससे यह समस्या पैदा हुई। खाद्य विभाग ने प्रभावित इलाकों से कुट्टू के आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

जनता के लिए चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे किसी भी दुकान से कुट्टू का आटा खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता की जांच करें। साथ ही, दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है कि वे खराब और एक्सपायरी डेट का आटा न बेचें। राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Back to top button