देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला दारोगा ने सिपाही पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी सिपाही को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है, जबकि महिला दारोगा के मजिस्ट्रेटी बयान जल्द दर्ज किए जाएंगे।
होटल में बुक कराया कमरा, फिर बनाया शिकार
पीड़िता का हाल ही में एक पर्वतीय जिले से देहरादून तबादला हुआ था। उसने निजी कारणों के चलते मैदानी जिले में ट्रांसफर की अपील की थी, जिसके बाद उसे देहरादून में अटैच कर दिया गया। शिकायत के मुताबिक, एक दिन ड्यूटी में देरी होने के कारण उसने होटल में रुकने का फैसला किया। चूंकि आरोपी सिपाही उसका सहकर्मी था, उसने होटल का कमरा बुक करने की जिम्मेदारी उसी को दी। ड्यूटी खत्म होने के बाद आरोपी होटल लेकर पहुंचा और रूम देखने के बहाने अंदर आ गया, जहां उसने जबरदस्ती की।
ब्लैकमेल कर करता रहा दुष्कर्म
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सिपाही ने इस दौरान उसका वीडियो बना लिया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा। डर के कारण पीड़िता ने सात दिन की छुट्टी ले ली, लेकिन मानसिक तनाव के चलते वह घर भी नहीं जा सकी। वापस ड्यूटी जॉइन करने के बाद आरोपी सिपाही ने उसे लगातार ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। आखिरकार, हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस जांच में जुटी, एसएसपी रख रहे नजर
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। साथ ही, एसपी देहात विकासनगर इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज कराने के लिए भी आवेदन दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरी कार्रवाई की जाएगी।