उत्तराखंडक्राइम

उत्तराखंड में घिनौना अपराध: यहाँ युवकों ने नर्सिंग छात्रा का किया अपहरण, फिर शराब पीकर किया दुष्कर्म

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में जेएनएम की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां जेएनएम की छात्रा को दो युवकों ने अगवाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.

क्या उत्तराखंड में बेटिया सुरक्षित हैं ? कभी जिस्म के सौदागरों की नज़रें इन बेटियों पर पड़ती हैं, कभी अपहरणकर्ताओं के चंगुल में ये बेटियां फंस जाती हैं, कभी हवस के भेड़िए इन बेटियों के जिस्म को नोंच देते हैं…आखिरकार देवभूमि कहलाने वाले उत्तराखंड में ये क्या हो रहा है ? अब एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. ये खबर उधम सिंह नगर से है. जहां काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में जेएनएम की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां जेएनएम की छात्रा को दो युवकों ने अगवाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपी बिजनौर के रहने वाले हैं. छात्रा ने कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मुरादाबाद से जीएनएम का कोर्स कर रही है. वह एक हॉस्पिटल में प्रैक्टिस भी करती है. 29 नवंबर की शाम साढ़े पांच बजे वह अस्पताल से घर लौट रही थी.

अंधेरा होने पर उसने अपने मित्र को बुलाया और उसे घर छोड़ने के लिए कहा. छात्रा के अनुसार वह मित्र के साथ बाइक से घर जा रही थी. बगवाड़ा के पास दो युवकों ने जबरदस्ती रोक लिया. आरोप है कि उसके मित्र को धमकाकर भगा दिया. छात्रा के अनुसार आरोपी उसे डरा-धमकाकर अपनी बाइक पर ले गए. जसपुर के रास्ते में एक सुनसान जगह पर बाइक रोक दी. बाइक का नंबर नोट किया आरोप है कि गुरविंदर गुरी ने गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसका साथी विक्की खेत के बाहर खड़ा होकर रखवाली करता रहा. बाद में दोनों ने शराब पी और गुरी ने उसके साथ फिर दुष्कर्म किया. सुबह फिर ऐसा ही हुआ. पीड़िता ने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया था. छात्रा के अनुसार बदनामी के कारण वह रिपोर्ट नहीं लिखाना चाह रही थी. परिजनों की सहमति के बाद उसने केस दर्ज कराया है. एसपी अभय सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर करवट बदलेगा मौसम,  इन पांच जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार..यलो अलर्ट जारी 
Back to top button