रुद्रप्रयाग, 5 मई 2025 — सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने केदारनाथ धाम की पवित्रता को लेकर चिंता बढ़ा दी है। वीडियो में कुछ युवक मंदिर परिसर के पीछे डीजे बजाकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। जांच में स्पष्ट हुआ है कि यह वीडियो 1 मई 2025 की रात का है, यानी मंदिर के कपाट खुलने से ठीक एक दिन पूर्व का।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बद्री-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के प्रभारी अधिकारी श्री गिरीश देवली द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को आहत करना और पूजा स्थल को अपवित्र करना) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
जनपद पुलिस ने बताया कि वीडियो की सत्यता और आरोपियों की पहचान हेतु सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से गहन छानबीन की जा रही है। वीडियो में शामिल अज्ञात व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की अपील:
जनपद पुलिस और सोशल मीडिया सैल रुद्रप्रयाग ने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि कृपया ऐसे वीडियो को न ही साझा करें और न ही प्रचारित करें, क्योंकि यह न केवल धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाता है, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा उत्पन्न कर सकता है।