उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल

उत्तराखंड:हाईवे पर सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप

ट्रक रसोई गैस सिलेंडर लेकर घनसाली की तरफ जा रहा था.गुरुवार को टिहरी गढ़वाल जिले में बड़ा हादसा हुआ. यहां गैस सिलेंडर से भरी एक गाड़ी अचानक सड़क पर धूं-धूं करके जलने लगी. देखते ही देखते पूरा वाहन जलकर राख हो गया.

उत्तराखंड के टिहरी में रसोई गैस के सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में भीषण आग लग गई. आग लगने की ये घटना टिहरी जिले के कांडीखाल मगरों के पास हुई. सिलेंडर के ट्रक में लगी आग से 40 सिलेंडर फट गए. धमाकों की आवाज के साथ गैस सिलेंडर दूर-दूर जा गिरे. स्थानीय लोगों द्वारा आग को बुझाने के लिए काफी प्रयास किए गए. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि लोग इसे नहीं बुझा पाए. गैस सिलेंडर से भरा पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया. देखते ही देखते ट्रक जलकर खाक होग गया. बड़ी मुश्किल से ट्रक में बैठे ड्राइवर और परिचालक ने अपनी जान बचाई है.

बताया जा रहा है कि यह ट्रक रसोई गैस सिलेंडर लेकर घनसाली की तरफ जा रहा था.गुरुवार को टिहरी गढ़वाल जिले में बड़ा हादसा हुआ. यहां गैस सिलेंडर से भरी एक गाड़ी अचानक सड़क पर धूं-धूं करके जलने लगी. देखते ही देखते पूरा वाहन जलकर राख हो गया.गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे थे, जिसको देखते हुए आसपास के लोग सहम गए.श्रीनगर – टिहरी मोटर मार्ग पर पौखाल के पास कांडीखाल में गैस सिलेंडर से भरी एक गाड़ी में जबरदस्त आग लग गई. वाहन श्रीनगर से घनसाली की तरफ आ रहा था.

देखते ही देखते पूरा वाहन स्वाहा हो गया. आग से एलपीजी गैस सिलेंडर भी हवा में उड़कर ब्लास्ट हो रहे थे. आस पास से गुजरने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो.रोका गया है यातायात फिलहाल टिहरी-श्रीनगर हाईवे कांडीखाल के पास यातायात के लिए रोक दिया गया हैं.इस रास्ते से कोई गाड़ियां नहीं गुजर रही हैं. सिलेंडरों में आग लगने की वजह से बड़ा हादसा है. रास्ते पर ज्यादा वाहन न होने की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.

यह भी पढ़ें -  धोनी फैमिली ने फिर जीता उत्तराखंड का दिल, अंबानी की शादी में दिखा साक्षी धोनी का पहाड़ी लुक
Back to top button