उत्तराखंडदेशराज्य समाचारस्पोर्ट्स

DFA के असिस्टेंट मैनेजर / पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, शिक्षा विभाग उत्तराखंड के अध्यापक श्री विमल सिंह रावत की नियुक्ति हुई 38वे नेशनल गेम्स 2025 मे – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत

उत्तराखंड सरकार द्वारा पहली बार आयोजित 38वे नेशनल गेम्स 2025 मे देहरादून के मसूरी के जूनियर हाई स्कूल, भट्टा गांव के सहायक अध्यापक एवं देहरादून फुटबाल एकेडमी के असिस्टेंट मैनेजर, पूर्व नेशनल फुटबाल गोल्ड और ब्रोँज मैडललिस्ट श्री विमल सिंह रावत का चयन समन्वय, खेल व्यवस्था के लिए हुवा है ये बड़े हर्ष की बात है की उत्तराखंड सरकारी जूनियर हाई स्कूल के एक मात्र और देहरादून फुटबाल एकेडमी के एक मात्र असिस्टेंट मैनेजर, पूर्व नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट, ब्रोज़ मेडलिस्ट रहे खिलाडी श्री विमल सिंह रावत को नेशनल गेम्स के विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं मुख्य कार्यकरी अधिकारी आई पी एस श्री अमित सिन्हा जी, अपर निदेशकएवं उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, खेल निदेशालय श्री अजय कुमार अग्रवाल एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह भंडारी और खेल निदेशक द्वारा पत्र जारी किया गया श्री विमल सिंह रावत सहायक अध्यापक मसूरी भट्टा गांव, सहसपुर ब्लॉक के जूनियर हाई स्कूल मे कार्य रत,
इस उपलब्धि के लिए डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने विमल सिंह रावत को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी और कहा की एक मात्र अध्यापक जूनियर हाई स्कूल के श्री विमल सिंह रावत का उत्तराखंड मे पहली बार आयोजित हो रहे 38वे नेशनल गेम्स मे बहारी राज्यों से आए 10000 से अधिक खिलाड़ियों की सेवा करने का मौका मिलेगा ये अपने आप मे शिक्षा विभाग की बहुत बड़ी उपलब्धि है डॉ रावत ने बताया की विमल सिंह रावत कर्मठ, ईमानदार, मेहनती अध्यापक के साथ साथ बेहतरीन खिलाडी और बेहतरीन मैनेजर भी है और अपने शिक्षा विभाग के लिए बहुत उपलब्धियां प्राप्त की है और कई प्रतियोगिता जिताई भी है, और फुटबाल मे वेटरनल मे 40 प्लस मे ब्रोज़ मैडल और 50 प्लस मे गोल्ड मैडल जीता है खेलो मास्टर्स नेशनल खेलो मे पूर्व मे, विमल रावत अपने काम के प्रति हमेशा सजग रहते है
डॉ रावत ने विमल रावत को बधाई और शुभकामनायें दी है की आप 28 जनवरी से 14 फरवरी तक नेशनल गेम्स मे अपनी ड्यूटी को अच्छे से निर्वाहन करेंगे जिसके कारण आने वाले समय पर शिक्षा विभाग और उत्तराखंड सरकार विमल रावत जी को सम्मानित करेगी

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: केंद्रीय विद्यालय के कमरे में मृत अवस्था में मिला कर्मचारी शव, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button