उत्तराखंड

उत्तराखंड: पसंद का खाना न मिलने से खफा 16 वर्षीय किशोरी ने लगाई फांसी, परिजनों मचा कोहराम

एक खबर के मुताबिक देहरादून में रायपुर क्षेत्र के डाडा लखोंड में पसंद का खाना न मिलने से खफा किशोरी ने मौत को गले लगा लिया. परिजन उसे कोरोनेशन अस्पताल भी ले गए, लेकिन किशोरी तब तक दम तोड़ चुकी थी.

माता-पिता बच्चों के लिए क्या नहीं करते. बच्चे ही उनकी पूरी दुनिया होते हैं. कभी प्यार से तो कभी डांट से बच्चे को समझाते हैं, पर कई बार बच्चे इस भावना को समझ नहीं पाते और ऐसा आत्मघाती कदम उठा लेते हैं, जो माता-पिता को जिंदगी भर का दर्द दे जाता है. देहरादून में  रायपुर क्षेत्र के डाडा लखोंड में भी यही हुआ. एक खबर के मुताबिक यहां पसंद का खाना न मिलने से खफा किशोरी ने मौत को गले लगा लिया. परिजन उसे कोरोनेशन अस्पताल भी ले गए, लेकिन किशोरी तब तक दम तोड़ चुकी थी. जानकारी के मुताबिक, रायपुर के डाडा लखोंड में 16 वर्षीय किशोरी को अपनी पसंद का खाना नहीं मिला. जिससे खफा होकर किशोरी कमरे में गई और चुन्नी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. 

यह भी पढ़ें -  देहरादून के एक फ्लैट में मिला किशोरी का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

किशोरी की फांसी लगाने की भनक लगते ही परिजनों के होश फाख्ता हो गए. परिजनों की मानें तो उन्होंने तत्काल किशोरी को फंदे से नीचे उतारा. उस समय उसकी सांसें चल रही थी. ऐसे में उसकी जान बचाने के लिए तत्काल निजी वाहन से कोरोनेशन अस्पताल  ले गए. जिसकी संभवत: अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. इसके बाद कोरोनेशन अस्पताल के वार्ड बॉय ने थाना रायपुर को बताया कि 16 वर्षीय किशोरी ने अपने आवास पर फांसी लगा दी है. जिसे इलाज के लिए परिजन कोरोनेशन अस्पताल लाए हैं. इस सूचना पर पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. वहीं  किशोरी  की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Back to top button