उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड के इन जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी,  सतर्क रहें

देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं. वही रविवार सुबह से ही ज्यादातर क्षेत्रों में मूसलधार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिन ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का क्रम बना रहने के आसार हैं. देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. अन्य जिलों में भी तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक इस दौरान भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती हैं. मैदानी जिलों में जलभराव की समस्या सामने आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग में यूकेडी प्रत्याशी पर नहीं हुआ था हमला, सहानुभूति के लिए खुद ही रचा अपने पर हमले का प्रपंच
Back to top button