उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड के इन 5 जिलों में आज भारी बारिश की चेतवानी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से बुधवार को उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश से अभी प्रदेश के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बुधवार के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से बुधवार को उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें राजधानी देहरादून, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग शामिल हैं. मौसम विभाग की मानें तो इन इलाकों में आज भारी बारिश होगी.

आपको बता दें कि चमोली जिले में बारिश पहले से ही कहर ढाह रही है. कई घर भूस्खलन तक की चपेट में चुके हैं. ऐसे में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है. तबाही का दंश कई घर व दुकानें झेल रही हैं. लोगों में बारिश के कहर का डर साफ नजर आने लगा है. मौसम विभाग की ओर से देहरादून, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में रह रहे लोगों को सलाह है कि वे बुधवार के दिन अनावश्यक यात्राओं से बचें, क्योंकि बारिश के चलते सड़कों पर लैंडस्लाइड हो सकता है, जिससे जानमाल को नुकसान हो सकता है. इसलिए जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: Dream11 से एक झटके में चमकी प्रशांत की किस्मत, जीते 1 करोड़ रुपये
Back to top button