उत्तराखंड में जल्द ही ठंडक दस्तक देने वाली है और कुछ हिस्सों में तो गुलाबी ठंड का एहसास होने भी लगा है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य में 22 अक्टूबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. 19 अक्टूबर को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है.
जिसमें 3500 मीटर और अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं 20 अक्टूबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, और पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से बहुत हल्की बरसात और 3500 मीटर और अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को सावधानी बरतने की अपील भी की गई है. बताया जा रहा है कि राज्य में 21 एवं 22 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहेगा.