उत्तराखंडचमोलीजोशीमठमौसमरुद्रप्रयाग

उत्तराखंड में बिगड़ने वाला है मौसम, इन तीन जिलों में झमाझम बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन दिन प्रदेश का मौसम इसी प्रकार बना रहेगा. तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व चमोली, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी जनपद में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है.

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शनिवार को चारधाम सहित हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई. जबकि निचले पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा होने से ठंड बढ़ गई. दून समेत अन्य मैदानी इलाकों में दिनभर बादलों की लुकाछिपी चलती रही, जिससे तापमान सामान्य से नीचे रिकार्ड किया गया. सुबह के समय देहरादून, मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में चटख धूप खिली रही. करीब साढ़े 12 बजे के बाद हल्के बादल छाने लगे. शाम साढ़े चार बजे तक बादलों की लुकाछिपी चलती रही. वहीं ठंडी हवा चलने से ठंडक बढ़ गई. सुबह के समय देहरादून, मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में चटख धूप खिली रही. करीब साढ़े 12 बजे के बाद हल्के बादल छाने लगे. शाम साढ़े चार बजे तक बादलों की लुकाछिपी चलती रही. वहीं ठंडी हवा चलने से ठंडक बढ़ गई.

दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 22.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पंतनगर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 24.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिगी कम 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 9.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 0.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन दिन प्रदेश का मौसम इसी प्रकार बना रहेगा. तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व चमोली, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी जनपद में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है. मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा. पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें -  CM धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Back to top button