उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड के इन पहाड़ी जिलों में बारिश- बर्फबारी की संभावना, मैदान में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम के बदले मिजाज के चलते अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.

उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज के चलते अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. राजधानी व आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल के मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना है. मैदानी इलाकों में दिन और रात के तापमान में 18 डिग्री तक का अंतर देखने को मिल सकता है. ऐसे में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

 मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दून में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, पंतनगर में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री, मुक्तेश्वर में 21.9 डिग्री व 6.9 डिग्री जबकि टिहरी में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया. पांच मार्च को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी आ सकती है. इसके बाद छह और सात मार्च को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री, आठ और नौ मार्च को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के करीब रह सकता है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस खास इत्र और परफ्यूम की खुशबू अपने साथ ले गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Back to top button