उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट, VIP एंट्री पर लगाई रोक

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अब प्रशासन ने वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी है.

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 जोर-शोर से चल रही है. इस बार केदारनाथ में तो भक्तों की अनियंत्रित भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं अब केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अब प्रशासन ने वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी है. डीजीपी अशोक कुमार ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि अब वीआईपी विजिटर आम यात्रियों की तरह ही दर्शन करेंगे.

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया, ‘केदारनाथ धाम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर के लिए वीआईपी एंट्री रोक दी गई है. प्रशासन के अनुसार, वीआईपी विजिटर अब आम यात्रियों की तरह ही दर्शन करेंगे. आपको बता दें की पिछले छह दिनों में ही, 1 लाख 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं.’ साथ ही बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें केदारनाथ धाम में तैनात की हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की तबियत बिगड़ी, मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती
Back to top button