अल्मोड़ाउत्तराखंडवीडियो न्यूज़

रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गया उत्तराखंड का प्रदीप, पहाड़ के इस नौजवान के हौसले को पूरा देश कर रहा सलाम

विनोद कापड़ी द्वारा पोस्ट किया एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक 19 साल के लड़के को जिम्मेदारी और सपने का बैलेंस बनाकर भागते देख आपके चेहरे पर जरूर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी

नोएडा की सड़क पर देर रात 12 बजे तेज रफ्तार में दौड़ता एक 19 साल का लड़का, जिसके एक-एक कदम के पीछे मां के इलाज से लेकर सेना में भर्ती होने का मकसद है.लड़के का चेहरा पसीने से लथपथ था, लेकिन चेहरे पर रौनक बरकरार थी. दरअसल  सोशल मीडिया पर रविवार शाम को फिल्ममेकर विनोद कापड़ी द्वारा पोस्ट किया एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक 19 साल के लड़के को जिम्मेदारी और सपने का बैलेंस बनाकर भागते देख आपके चेहरे पर जरूर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी.  चंद मिनटों का यह विडियो न सिर्फ पहाड़ की पीड़ा को बयां करता है बल्कि यहां के नौनिहालों के सपनों और साहस के साथ ही उनके बुलंद हौसलों से रूबरू कराता है।

वीडियो में देखे गए इस युवक का नाम प्रदीप मेहरा है जो कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है. जो परिवार की विषम परिस्थितियों के खातिर मेकडानाल्ड में नौकरी करता है.परंतु यह विपरीत परिस्थितियां भी सेना में भर्ती होने के उसके बुलंद हौसलों तोड़ नहीं पाती.दिनभर मेहनतकश मजदूरी करने के उपरांत छुट्टी से घर को जाते समय चेहरे पर मासूम सी हंसी लिए वह अपने सपनों को साकार करने के लिए जीतोड़ मेहनत करता है.प्रदीप को इस तरह बीच सड़क पर अंधाधुंध दौड़ता हुआ देखकर उत्तराखंड मूल के फिल्मकार विनोद कापड़ी ने उसे कार से घर छोड़ने का ऑफर दिया, लेकिन युवक ने उनसे लिफ्ट लेने से इनकार कर दिया. आगे पढ़िए-

कापड़ी ने मेहरा को बताया कि उसका ये वीडियो जल्द ही वायरल होने वाला है.इस पर उसने हंसते हुए कहा, मुझे कौन पहचानेगा, लेकिन अगर यह वायरल होता है तो ठीक है, मैं कुछ गलत तो नहीं कर रहा हूं.कापड़ी ने उसे साथ बैठकर डिनर का ऑफर भी दिया.उसने कहा कि अगर वो उनके साथ डिनर पर जाता है, तो उसका भाई भूखा रह जाएगा.उसका भाई एक कंपनी में नाइट शिफ्ट में काम करता है और वह अपने लिए खाना नहीं बना सकता.युवक की बातें सुनकर कापड़ी उसकी हिम्मत की दाद देते हैं. आखिरी में उसे ‘ऑल द बेस्ट’ बोलकर वह आगे निगल जाते हैं.  

यह भी पढ़ें -  उत्‍तराखंड शासन ने छह IPS और चार PPS अधिकारियों के किए तबादले, देखिये लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button