उत्तराखंडरोजगार

Railway Recruitment 2022: रेलवे में 2500 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अप्रेंटिस के 2521 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन का बेहतरीन मौका है. पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने बड़े स्तर पर भर्तियां निकाली हैं. पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अप्रेंटिस के 2521 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक एंव योग्य उम्मीदवार 17 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2521 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके लिए JBP डिवीजन, BPL डिवीजन, KOTA डिवीजन, WRS KOTA, CRWS BPL, और HQ BPL सहित रेलवे की इकाइयों / कार्यशालाओं में भर्ती की जाएगी. जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 1046 पद, अनुसूचित जाति के लिए 375 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 181 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 674 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 245 पद शामिल हैं.

यह भी पढ़ें -  CM पुष्‍कर सिंह धामी ने की बड़ी घोषणा, उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के 1550 पदों पर जल्द होगी भर्ती

आपको बता दें की आवेदकों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष (10 + 2 प्रणाली में) उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी / एससीवीटी से संबद्ध) होना चाहिए। पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) की अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदक उम्मीदवारों द्वारा 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों की आयुसीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीँ पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) की अप्रेंटिस भर्ती के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति औरपीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Back to top button