ठंड से राहत मिलने की बात अगर आप सोच रहे हैं तो बिल्कुल मत सोचे, क्योंकि आने वाली 10 फरवरी तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. बता दें की पश्चिमी विक्षोभ का एक और सिस्टम सक्रिय होने से कुमाऊं में बारिश की संभावना बन रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज राज्य के जनपदों के अधिकांश स्थानों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
वहीँ मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 9 एवं 10 फरवरी को राज्य के विभिन्न पर्वतीय जिलों में जहां हल्की से बहुत हल्की बारिश एवं ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही देहरादून में आज आसमान में बादल छाये रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 13°C और न्यूनतम तापमान 7°C रहने के आसार हैं. साथ ही मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की हैं. खास तौर से पहाड़ों की तरफ यात्रा करने वाले लोग 8 और 9 फरवरी को खास सतर्कता बरतें क्योंकि मौसम बिगड़ने के चलते पिछले हफ्ते भी कई पर्यटकों के रास्तों में फंस जाने की खबरें आई थीं.