चीन सीमा से लगी ठाकला पोस्ट पर तैनात सातवीं गढ़वाल राइफल्स का एक जवान बीते 12 दिनों से लापता बताया जा रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जवान मूलरूप से रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ का निवासी है. उनका परिवार वर्तमान में सैनिक कालोनी अंबीवाला में रहता है. जवान के लापता होने की सूचना बटालियन के अधिकारियों ने उनकी पत्नी को दी है. जिसके बाद से परिवार वाले चिंतित हैं. जवान के लापता होने की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर व अन्य लोग भी अंबीवाला पहुंचे और परिवार वालों को हिम्मत रखने की सलाह दी.
आपको बता दें की सातवीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात जवान प्रकाश सिंह राणा वर्तमान में अरुणाचल में चीन सीमा से लगी ठाकला पोस्ट पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि बटालियन के सुबेदार मेजर ने बीती 29 मई को उनकी पत्नी ममता राणा को फोन कर जवान के लापता होने की सूचना दी थी. सेना की तरफ से बताया गया कि उन्हें ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन जब बारह दिन बाद भी लापता जवान का कोई सुराग नहीं लगा तो स्वजन की चिंता बढऩे लगी. जवान के परिवार में उनकी पत्नी ममता राणा के अलावा 10 साल का बेटा अनुज व सात साल की बेटी अनामिका है जो कि वर्तमान में प्रेमनगर से आगे अंबीवाला सैनिक कालोनी में रहते हैं.