उत्तराखंड में मंगलवार की सुबह हादसों के सूचनाओं के साथ हुई. चंपावत में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बारातियों से भरी एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. मैक्स में सवार 11 लोगों की मौत हो गई है. गाड़ी बारातियों को टनकपुर से लेकर वापस लौट रही थी. दूसरी तरफ पौड़ी के दुगड्डा में भी एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गये हैं. वहीँ अब एक और बड़े सड़क हादसे की खबर ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे से सामने आ रही है टिहरी आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एनएच 58 श्रीनगर ऋषिकेश मोटर मार्ग तपोवन (ब्रह्मपुरी) के समीप 01 आल्टो कार गिरने की सूचना है. जिसमें चार लोग सवार थे. दो लोगो की घटनास्थल पर मौत हो गई है. जबिक दो घायलों को 108 के माध्यम से एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया. कार सवार ये लोग शिवपुरी से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे. ब्रह्मपुरी के पास अचानक इनकी कार अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. एक युवक और एक युवती घायल हैं. चारों लोग पावकी देवी क्षेत्र के रहने वाले हैं.