उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल तक दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला जारी है अभी फिर एक सड़क हादसे की खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहाँ आज दोपहर एक तेज रफ्तार मैक्स बिरही-निजमुला मोटरमार्ग पर गाड़ी गांव पुल के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने खाई में जाकर सभी घायलों को रेस्क्यू किया और जिला अस्पताल गोपेश्वर में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं, सूचना पाकर चमोली थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है.अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पाणा और ईराणी गांव के कुछ लोग घोड़े खच्चरों के साथ केदारनाथ के लिए निकले.
रास्ते में उन्हें एक मैक्स वाहन मिला, जिसमें 10 युवक सवार होकर चमोली के लिए निकले. जबकि उनके कुछ साथी घोड़े खच्चरों को लेकर पीछे से पैदल आ रहे थे. इन युवाओं को चमोली पहुंचकर रात को रहने और खाने की व्यवस्था करनी थी. लेकिन कुछ किमी चलने के बाद गाड़ी गांव के पास दोपहर करीब डेढ बजे मैक्स खाई में जा गिरी. जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए. आपको बता दें की घटना के समय वाहन में 13 लोग सवार थे. जिनमे से दो लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हो गए हैं. साथ ही गंभीर रूप से घायल दो युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.