उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

केदारनाथ धाम के खुले कपाट..धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, महादेव के जयकारों से गूंजी केदारपुरी

केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.

केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. इसके लिए केदारनाथ मंदिर को 35 कुंतल फूलों से सजाया गया है. कपाटोद्घाटन के साक्षी बनने के लिए आठ हजार से ज्यादा श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं. मंगलवार सुबह पांच बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. इसके बाद रावल एवं बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोले दिए गए. इसके बाद मुख्य पुजारी शिवलिंग गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करी. इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हो गए. कपाट खुलने के साथ ही मंगलवार सुबह से केदारनाथ के लिए हेली सेवा शुरू हो जाएगी. 

नौ एविएशन कंपनी केदारघाटी में जाखधार, शेरसी, फाटा, नारायणकोटि, जामू और सोनप्रयाग से हेली सेवा का संचालन करेंगी. सोमवार को विभिन्न हेलीपैड से धाम के लिए ट्रायल उड़ान भरी गईं. केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने यात्रियों की सहायता के लिए पांच पड़ाव बनाए हैं. ये पड़ाव केदारनाथ, लिनचौली, सोनप्रयाग, अगस्त्यमुनि और रतूड़ा में बनाए गए हैं. हर पड़ाव में दो-दो दल तैनात किए गए हैं. ये दल एक पड़ाव से दूसरे पड़ाव के बीच गश्त भी करेंगे. विशेष रूप से सोनप्रयाग, लिनचौली व केदारनाथ पैदल मार्ग के बीच ये यात्रियों की सहायता को विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे. इन दलों को बर्फ हटाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्नो रिमूवर समेत आधुनिक उपकरण दिए गए हैं. इसके साथ ही पड़ाव स्थलों पर प्राथमिक उपचार के लिए दवाओं की व्यवस्था भी की गई है.

यह भी पढ़ें -  चमोली पुलिस का ऑफिशियल फेसबुक पेज हैक, विभाग में मचा हड़कंप
Back to top button