उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग के अनिल बिष्ट की लगी बंपर लॉटरी, ड्रीम 11 पर टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपये

रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम पाली में रहने वाले अनिल सिंह बिष्ट ने ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं.

ड्रीम इलेवन जैसे ऑनलाइन गेमिंग ऐप लोगों को लखपति-करोड़पति बना रहे हैं.अब तक उत्तराखंड के कई लोग फैंटेसी टीम बनाकर लाखों-करोड़ों की रकम जीत चुके हैं. इस बार रुद्रप्रयाग के अनिल बिष्ट की किस्मत चमकी है.  रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम पाली में रहने वाले अनिल सिंह बिष्ट ने ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं. इनकी यह जीत इस परिवार में हर्षोल्लास और क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है. बता दें कि अनिल सिंह बिष्ट शहीद भगवान सिंह रिफिलिंग पेट्रोल पम्प पर नौकरी करते है. मिली जानकारी अनुसार अनिल सिंह बिष्ट ड्रीम 11 पर अपनी टीम 2019 से बना रहे हैं.

अब तक 9846 कॉन्टेस्ट खेल चुके है और 3 लाख 50 हजार रुपए गंवा भी चुके है. फिर किस्मत ने कुछ ऐसा रूख मोड़ा की उन्हें शानदार सफलता मिली और उन्होंने एक करोड़ की धनराशि जीत ली. यूएई की टी 20 लीग के मैच में अनिल सिंह ने अपनी टीम बनाई थी, मैच के दौरान उनकी बनाई गई टीम ने 744 अंक के साथ लेकर पहला स्थान प्राप्त किया और साथ ही अपने करोड़पति बनने का सपना भी पूरा किया. उनके खाते में 70 लाख रुपए की धनराशि क्रेडिट हो चुकी है. इस सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं यह खबर पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है.

यह भी पढ़ें -  कौन था वो VIP जिसे देनी थी 'स्पेशल सर्विस'? अंकिता हत्याकांड में 1 महीने बाद भी नहीं हुआ खुलासा
Back to top button