टिहरी जिले में आतंक मचाने वाले गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. गुलदार ने घनसाली विधानसभा के बालगंगा रेंज में बीते 27 नवंबर को 12 साल के किशोर को निवाला बनाया था. घटना के बाद से ही ग्रामीण नरभक्षी गुलदार को मार गिराने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का मांग पर अब शासन ने नरभक्षी गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही गांव में शार्प शूटर तैनात कर दिए गए हैं.
साथ ही वन विभाग की टीम भी गुलदार की तलाश में नाइट पेट्रोलिंग कर रही है. लंबे समय से रिहायसी क्षेत्रों में गुलदार के होने से लोगों की जान का खतरा बना हुआ है. घनसाली वन विभाग की टीम लगातार रात में पेट्रोलिंग कर रही है. विभाग ने गांव वालों से कहा है, कि रात में घर पर ही रहें. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. मगर, लोगों का कहना है, कि आखिर कब तक उन्हें डर के साये में जीना पड़ेगा. वन विभाग को कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें.