देश-दुनियास्पोर्ट्स
Trending

भारत के सामने ढेर पाकिस्तान, चेज मास्टर विराट की फॉर्म में वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ भारत ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर दिया.

ICC champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ भारत ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर दिया. 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी धुर विरोधी टीम पाकिस्तान के सामने भारतीय टीम गंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों पालों में शुरू से मजबूत थी और पाकिस्तान को कहीं भी वापसी का मौका नहीं दिया.

विराट का नया रिकॉर्ड

विराट ने मैच में अपने इंटरनेशनल करियर में 14 हजार रन पूरे किए और साथ ही जीत के चौके के साथ नाबाद शतक पूरा किया. ओपनिंग में 20 रन पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट करने के बाद शुभमन गिल ने 46(52) रनों की पारी और श्रेयस अय्यर56(67) ने किंग कोहली का भरपूर साथ दिया.
गेंदबाजी की तरफ कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके. साथ ही हार्दिक पांड्या ने 2, हर्षित राणा ने 1, अक्षर पटेल ने 1 और जडेजा ने 1 विकेट लिया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: लक्ष्य सेन के भाई चिराग सेन का भारतीय बैडमिंटन टीम में चयन, परिवार में खुशी का माहौल

पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील 62(76) ने अर्धशतक लगाया लेकिन बाकी टाम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने ढह गई और 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

Back to top button