उत्तराखंड

उत्तराखंड की बेटी प्रियंका ने कड़ी मेहनत से ऑल इंडिया गेट परीक्षा में हासिल की पहली रैंक, आप भी दें बधाई

देहरादून जिले के आकाशदीप कॉलोनी निवासी प्रियंका गैरोला ने गेट परीक्षा में 972 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक में दर्शन शास्त्र विषय में पहला स्थान हासिल किया है.

उत्तराखंड की बेटियों ने हर बार अपने हुनर से देश दुनिया का दिल जीता है हम सब जानते हैं की राज्य की युवा प्रतिभाएं ‌अपनी काबिलियत के बलबूते न केवल ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर रही है बल्कि समूचे उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रही है. हाल ही में घोषित गेट के परीक्षा परिणामों में भी उत्तराखण्ड के युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने गेट के परीक्षा परिणामों में पूरे देश में पहली  रैंक हासिल की है. जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से देहरादून की रहने वाली प्रियंका गैरोला की, जिन्होंने गेट के परीक्षा परिणामों में पूरे देश में पहली रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिजनों बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का 900 साल पुराना प्राचीन मंदिर खतरे की जद में...हो रहा भू-धंसाव

बता दें की  मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के आकाशदीप कॉलोनी निवासी प्रियंका गैरोला ने गेट परीक्षा में 972 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक में दर्शन शास्त्र विषय में पहला स्थान हासिल किया है. बता दें कि प्रियंका ने नेट जेआरएफ परीक्षा में भी 300 अंको में से 252 अंक प्राप्त करके दूसरी सफलता हासिल की है. प्रियंका का कहना है कि नेट जेआरएफ में भी उनकी टॉप रैंक हो सकती है. इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाली प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. प्रियंका का कहना है कि अब वह आईआईटी के लिए आवेदन करेंगी.  साथ ही अपने दर्शनशास्त्र से वह उत्तराखंड के लिए आगे कुछ करना चाहती हैं. जिससे कि उत्तराखंड की जीवंत संस्कृति को दर्शनशास्त्र के माध्यम से देश-दुनिया के सामने रखा जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button