अपराधउत्तराखंडहल्द्वानी

उत्तराखंड: किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 लोग गिरफ्तार

हल्द्वानी में पुलिस ने एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किराए के घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला समेत एक पुरुष को पकड़ लिया है.

उत्तराखंड के टूरिस्ट प्लेस देह के सौदागरों के निशाने पर हैं. कभी स्पा में सेक्स रैकेट पकड़े जा रहे हैं, तो कभी कॉलोनियों में. इस बीच हल्द्वानी में पुलिस ने एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किराए के घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला समेत एक पुरुष को पकड़ लिया है. जबकि मौके से एक महिला फरार हो गई, घर के अंदर कई आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया हैं.

पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया है, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने छापेमारी की जिसमें भट्ट कॉलोनी में एक मकान के अंदर सेक्स रैकेट चल रहा था, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल दीपा जोशी की अगुवाई में टीम ने छापा मारा, जहां पर एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए, उनके पास कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी थी, जिस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि मकान ₹15000 महीने किराए पर लिया गया था, जहां पर सेक्स रैकेट चल रहा था. सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला पंचायत घर रहती है, जो की ग्राहकों को लड़कियां सप्लाई करती थी.

यह भी पढ़ें -  देहरादून में भी चलेगी पॉड कार, नियो मेट्रो की उम्मीद टूटी
Back to top button