उत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंड: दिवाली पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द

दिवाली में उल्लू सुरक्षित रह सकें इसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने कमर कस ली है. उल्लू की सुरक्षा के लिए कॉर्बेट को हाई अलर्ट पर रख गया है.

दीपावली आते ही मां लक्ष्मी के वाहन उल्लू की जान पर बन आती है. दिवाली में उल्लू सुरक्षित रह सकें इसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने कमर कस ली है. उल्लू की सुरक्षा के लिए कॉर्बेट को हाई अलर्ट पर रख गया है. आपको बता दें की दिवाली में लक्ष्मी की आराधना की जाती है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए देश भर में कई टोटके भी किए जाते हैं. इनकी वजह से मां लक्ष्मी के वाहन उल्लू की जान पर बन आती है.कुछ लोग तंत्र विद्या से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उल्लू की बलि भी देते हैं जिससे मां प्रसन्न हो उनके यहां विराजमान हो सके.

उल्लू को इन अंधविश्वासियों से बचाने के लिए वन विभाग भी मुस्तैद है. कॉर्बेट में उल्लुओं की सुरक्षा के चलते कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं जिससे जंगल का यह जीव जंगल मे सुरक्षित रह सके. इसके अलावा कार्बेट में संवेदनशील जगह में ऊंचे टावर में लगे ई सर्विलांस कैमरों के जरिए भी निदेशक कार्यालय से नजर रखी जा रही है। कार्बेट के कर्मचारियों के अवकाश दीपावली के एक सप्ताह बाद तक विभाग ने निरस्त कर दिए हैं। निदेशक धीरज पांडे खुद 24 घंटे की पेट्रोलिंग व निगरानी की समीक्षा कर जरूरत के हिसाब से अधीनस्थों को दिशानिर्देश दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में बड़ा लैंडस्लाइड, 3 दुकानें दबी... 14 लोगों के दबे होने की आशंका
Back to top button