उत्तराखंड

ब्रेकिंग न्यूज़: देहरादून में नकली शराब के गोदाम का भंडाफोड़, मौके से लगभग 150 पेटी शराब बरामद

देहरादून के माजरी माफी इलाके में आबकरी विभाग के प्रवर्तन टीम ने रेड करते हुए शराब से भरे एक बड़े अवैध गोदाम को पकड़ा है.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है. देहरादून के माजरी माफी इलाके में आबकरी विभाग के प्रवर्तन टीम ने रेड करते हुए शराब से भरे एक बड़े अवैध गोदाम को पकड़ा है. आपको बता दें की मौके से लगभग 150 पेटी  शराब पकड़ी गई है. इसकी अनुमानित कीमत 12 लाख से अधिक बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान गोदाम से ऐसे रैपर भी बरामद हुए हैं जो पैकेजिंग के साथ ही बोतल पर लगाए जाते हैं. प्रारंभिक जांच पड़ताल में नकली शराब को असली शराब में मिलावट के रूप में भी देखा जा रहा है.हालांकि, अभी इसकी छानबीन चल रही है. 

जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक बीते 1 वर्ष से इस गोदाम से बाहर से लाई गई शराब को वितरित किया जा रहा था.  हैरानी की बात यह है कि इतने समय से चलने वाले इस अवैध शराब के गोदाम को लेकर स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी. देहरादून के बिल्कुल महत्वपूर्ण इलाके में स्थित इस बड़े गोदाम के पकड़े जाने के बाद सवाल पुलिस पर भी उठ रहे हैं कि आखिर उसे इतनी बड़ी जानकारी कैसे नहीं मिल पाई। वहीं, आबकारी विभाग के सेक्टर इंचार्ज की भी इसमें में लापरवाही देखी जा रही है  इसके अलावा आरोपित लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से डिफेंस सप्लाई का स्टीकर भी लगाया है. फिलहाल आबकारी की टीम आरोपित लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने दिया इस्तीफा
Back to top button