उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड: पहली तारीख पर महंगाई का करंट, आज से इतने रुपए महंगा हो गया गैस सिलेंडर

19 किलो के व्यवसायिक सिलेंडर के दामों में 100 रुपये से ज्‍यादा की बढ़त दर्ज की गई है.

नया महीना शुरू होने के साथ ही आम लोगों की जेब पर महंगाई की एक और मार पड़ी है कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. 19 किलो के व्यवसायिक सिलेंडर के दामों में 100 रुपये से ज्‍यादा की बढ़त दर्ज की गई है.  जिसके बाद अब देहरादून में  सिलेंडर 2398 रुपये में मिलेगा. पहले इसकी कीमत 2296 रुपये थी. दाम बढ़ने से उत्‍तरकाशी में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम अब 2427.50 रुपये हो गए हैं. यहां घरेलू गैस सिलेंडर 1003 रुपये का है.

रुद्रप्रयाग में अब 19 किलो के व्यवसायिक गैस सिलेंडर 2428 रुपये का हो गया है. पहले यह 2325 रुपये का मिल रहा था. यहां कीमत में 103 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर 985.50 रुपये का मिल रहा है. कोटद्वार में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 102.50 रुपये बढ़े हैं. पहले यह 2325 रुपये का था और आज एक मई को इसकी कीमत 2427.50 रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: सातवीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
Back to top button