अपराधअल्मोड़ाउत्तराखंड

उत्तराखंड: आशीष बनकर हसीन सैफी ने युवती से किया लव जिहाद, धर्मांतरण का बनाया दबाव

अल्मोड़ा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने नाम और मजहब छिपाकर एक लड़की से दोस्ती की. शादी के नाम पर उसके साथ संबंध बनाए.

उत्तराखंड में नाम-पहचान छिपाकर भोली-भली युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने के मामले बढ़ रहे हैं. शादी के बाद उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया जाता है. वहीँ अल्मोड़ा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने नाम और मजहब छिपाकर एक लड़की से दोस्ती की. शादी के नाम पर उसके साथ संबंध बनाए. जब युवती को साकिब की असलियत पता चली तो उसने विरोध किया. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि साकिब सैफी उर्फ शिव ठाकुर निवासी बंबाघेर ने उसके साथ नाम बदलकर दोस्ती की. जान पहचान होने पर साकिब ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसे साकिब की असलियत पता चली तो उसने विरोध किया. आरोप है कि युवक ने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद साकिब ने अपने दोस्तों के साथ उसकी बहन का भी पीछा करवाया.

तहरीर में बताया कि आरोपी के परिजन भी उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने साकिब सैफी ऊर्फ शिव ठाकुर, सबा, यूनुस, राहिला और गजाला के खिलाफ धारा 323/354/354डी/376/504/506 व उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बताया कि आरोपी की ओर से भी तहरीर दी गई है जिसमें युवती ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने की बात कही है. प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. इधर, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. नए धर्मांतरण से जुड़ा कोई भी शासनादेश अभी प्राप्त नहीं हुआ है. इस मामले को धर्मांतरण के तहत नहीं गिना जा सकता. नए शासनादेश में आरोपी के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है. आदेश आने के बाद नए नियम के अनुसार कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें -  अंकिता भंडारी हत्याकांड: चीला पावर हाउस के पास बरामद हुआ युवती का शव
Back to top button