हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बारिश से भारी जलभराव हुआ है. जिस कारण कांवड़ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गंगा नदी सहित अन्य नदियां उफान पर हैं. गंगा चेतावनी रेखा से महज 20 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. डीएम ने गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगा के आस-पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए हैं. तटवर्ती इलाकों पर निगरानी रखी जा रही है. मूसलाधार वर्षा से जगह-जगह जलभराव हो गया है.
वहीं मध्य हरिद्वार के व्यस्ततम श्री चंद्राचार्य चौक में भारी जलभराव हो गया है. यहां घुटनों तक जलभराव के बीच कांवड़ यात्री जल लेकर अपने गंतव्य को जा रहे हैं. गंगा नदी में आया बाढ़ का पानी खानपुर क्षेत्र की 15 हजार बीघा कृषि भूमि में फैल गया है. वहीं, कई गांवों में आबादी तक भी बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. तहसील प्रशासन लगातार नदियों के जलस्तर पर निगाह रख रहा है. रविवार तड़के से हो रही बारिश के चलते गंगा, सोलानी और बाणगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है.