वैसे तो उत्तराखंड को एक बेहद शांतिप्रिय राज्य माना जाता है. यहां के लोग शांतिप्रिय हैं और अपनी नेकदिली एवं ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं. मगर उत्तराखंड में आजकल क्राइम रेट में इजाफा हो रहा है. चोरी-चपाटी की घटनाएं भी राज्य में बढ़ती नजर आ रही हैं. इक्का-दुक्का नहीं अब राज्य में धड़ल्ले से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला हल्द्वानी का है जहाँ जाने-माने व्लॉगर सौरभ जोशी के रामपुर रोड स्थित घर में चोरी हो गई है. पूरे मामले में सौरभ जोशी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. चोर बड़ी चालाकी से मौके पर साक्ष्य मिटाने की कोशिश कर घर से जेवरात और डेढ़ लाख रुपए की नकदी चोरी कर ले गए.
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि चोरों ने सौरभ के घर से डेढ़ लाख रुपए कैश चोरी करने से पहले सीसीटीवी की डीवीआर को पानी की बाल्टी में डाल दिया था. सौरभ के पिता हरीश जोशी ने तहरीर देते हुए कहा है कि 26 अक्टूबर को पूरे परिवार सहित पूजा पाठ करने के लिए अपने पैतृक गांव कौसानी बागेश्वर गए थे. 29 अक्टूबर रात्रि अज्ञात चोर द्वारा घर के दरवाजे का लॉक तोड़कर घर के अंदर से कुछ ज्वैलरी व कुछ नकदी चोरी करके ले गये. इसके अलावा शहर भर का कूड़ा उठाने वाले वाहनों की भी बैटरियों को चोर निकालकर ले गए. चोरी की घटनाओं की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दावा किया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर वारदातों का खुलासा कर दिया जाएगा.