उत्तराखंड

टिहरी: गुलदार की धमक से दहशत का माहौल, खेत में काम कर रही बुजुर्ग महिला पर हमला

टिहरी जिले के घनसाली से गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर घात लगाकर हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर घायल हो गई है.

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली से गुलदार की धमक से दहशत का माहौल बना गुआ है. यहां आज (बुधवार) सुबह प्रखंड भिलंगना के ग्राम सभा चौरड़ी आगर में बुजुर्ग महिला पर घात लगाकर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में महिला गंभीर घायल हो गई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड को रात्रि गश्त करने के आदेश दे दिए है.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बूढ़ाकेदार क्षेत्र में आजकल बस्तियों के समीप गुलदार लगातार क्षेत्र में आए दिन देखा जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो चुका है. आज सुबह प्रातः 7:00 बजे के करीब सुलोचना देवी पत्नी कुंवर सिंह रावत ग्राम आगर थाती बूढ़ा केदार घर के पास ही खेत में काम करने गई घात लगाए हुए गुलदार ने हमला कर दिया महिला के द्वारा चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों द्वारा शोर शराबा मचाया गया जिसे गुलदार भागने को मजबूर हो गया महिला बुरी तरह घायल हो चुकी है आनन-फानन में घायल महिला को उप स्वास्थ्य केंद्र थाती बूढ़ा केदार भर्ती करवाया गया.

यह भी पढ़ें -  उत्‍तराखंड के कई इलाकों में डोली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके

वहीं ग्रामीण जयदीप सिंह रावत ने बताया है कि एक हफ्ते से लगातार गुलदार गांव के आसपास देखा जा रहा है. जबकि चार-पांच दिन पहले ही भरत सिंह चौहान ग्राम आगर के गौशाला में ही दिन दहाड़े इसी गुलदार ने एक बछड़े को घायल कर दिया था. ग्रामीणों के शोर मचाने पर यह बछड़ा गुलदार के चंगुल से बच गया था. वहीं रेंजर बालगंगा रेंज प्रदीप चौहान के द्वारा फॉरेस्ट गार्ड को रात्रि गश्त करने के आदेश दे दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button