उत्तराखंडचमोली

उत्तराखंड के लिए दुःख़द खबर: गढ़वाल राइफल का जवान ड्यूटी के दौरान शहीद, 12 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

14 गढ़वाल राइफल में तैनात जवान उम्मेद सिंह चमोली जिले के विकास खंड थराली के सुनला गांव का निवासी है. लेह लदाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए.

14 गढ़वाल राइफल में तैनात जवान उम्मेद सिंह नेगी लेह लदाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. उम्मेद सिंह चमोली जिले के विकास खंड थराली के सुनला गांव का निवासी है. ग्राम प्रधान सुनला राखी देवी ने बताया कि सुनला, थराली गॉव के उम्मेद सिंह नेगी उम्र 42 वर्ष पुत्र भूपाल सिंह 14 गढ़वाल में भर्ती थे और वर्तमान मे जम्मू कश्मीर के लैह लद्दाख में ड्यूटी पर तैनात थे, अचानक ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए.

जानकारी के अनुसार, जवान की हृदय गति रुकने से मृत्यु हुई है जिसकी सूचना मंगलवार देर सायं उनके परिजनों को प्राप्त हुई है. शहीद की सूचना प्राप्त होते ही उनके ग्रह क्षेत्र पिंडर घाटी में शोक की लहर छा गई वहीं शहीद के घर में मातम पसर गया है. बता दें कि शहीद का परिवार देहरादून मे रहता है, वे अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र और पुत्री को छोड़ गए हैं.

यह भी पढ़ें -  मसूरी जाने वाले पर्यटक ध्यान दें, अब माल रोड पर शाम पांच बजे के बाद वाहनों की एंट्री बंद
Back to top button