उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

केदारनाथ मार्ग में बेजुबानों के साथ अमानवीय सलूक, 6 पशु पालकों के खिलाफ FIR दर्ज

गुरुवार को पशुपालन विभाग के डॉक्टरों ने ऐसे ही 6 लोगों के खिलाफ गौरीकुंड पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज कराया है. जो बीमार घोड़े-खच्चरों को काम में ले रहे थे.

चारधाम यात्रा में न केवल इंसान अपनी जान गंवा रहे हैं. बल्कि, यह मौत अब केदारनाथ मंदिर तक श्रद्धालुओं को लाने ले जाने और सामान को ढोने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे घोड़े खच्चरों तक पहुंच गई है. वहीं, यात्रियों को ले जाने वाले बेजुबान घोड़े और खच्चरों की अत्यधिक शोषण से मौत के मामले सामने आ रहे हैं हालांकि अब प्रशासन नींद से जाग गया है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहा है. गुरुवार को पशुपालन विभाग के डॉक्टरों ने ऐसे ही 6 लोगों के खिलाफ गौरीकुंड पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज कराया है. जो बीमार घोड़े-खच्चरों को काम में ले रहे थे.

बता दें की केदारनाथ यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों के साथ उनके मालिकों द्वारा ही दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उन्हें बिना दाना-पानी दिए लगातार पैदल मार्ग पर दौड़ाया जा रहा है जिससे वे बीमार पड़ रहे हैं. वे कुछ संचालक बीमार पशुओं को भी दौड़ा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. वहीँ दो दिनों में पैदल मार्ग पर छह पशुपालकों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है. बता दें कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों का संचालन करने वाले हॉकर और स्वामी बीमार पशुओं पर यात्रियों को ढो रहे हैं, जबकि भार से अधिक वजन वाले तीर्थयात्रियों को भी बैठा रहे हैं और रास्ते भर में पशुओं को दाना-चारा के साथ ही पानी तक नहीं पिला रहे हैं. ऐसे में घोड़े-खच्चरों की मौत हो रही हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: डीएम कार्यालय में कर्मचारी ने लगाई फांसी, पंखे पर लटका मिला शव
Back to top button