उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड: मौसम ने मार्च महीने मे ही बदले अपने तेवर, जबरदस्त गर्मी का अहसास, टूटा रिकॉर्ड…

उत्‍तराखंड में मार्च के प्रथम पखवाड़े में तापमान में रिकार्ड बनाया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में पारे में उछाल बरकरार रहेगा.

Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में पारे ने बनाया रिकार्ड, छह डिग्री सेल्सियस चढ़ा. उत्तराखंड में मार्च महीने में मौसम जबरदस्त गर्मी का एहसास करा रही है हालात यह है की दिल में बाहर निकलना दूभर होता जा रहा है हालात यह है कि उत्‍तराखंड में मार्च के प्रथम पखवाड़े में तापमान में रिकार्ड बनाया है. 12 साल में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सर्वाधिक इजाफा हुआ है. यह सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है.

उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच पारा तेजी से चढ़ाई कर रहा है. मार्च के पहले पखवाड़े में पारे ने नया रिकार्ड स्थापित कर दिया है. पिछले पांच साल में पहली बार मार्च के पहले पखवाड़े में 31 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है. यही नहीं यह 12 साल में पहला मौका है जब तापमान सामान्य से लगातार दो से छह डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में पारे में उछाल बरकरार रहेगा.

मौसम शुष्क है और चटख धूप खिल रही
मार्च की शुरुआत से ही प्रदेश में चक्रवाती प्रवाह और पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ा हुआ है. जिसके चलते मौसम शुष्क है और चटख धूप खिल रही है. ऐसे में पिछले दो सप्ताह में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी तेजी से इजाफा हुआ है. पिछले एक सप्ताह से दून समेत अन्य मैदानी इलाकों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है. जबकि, मंगलवार को यह 32 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जो कि पांच साल में मार्च के पहले पखवाड़े में सर्वाधिक है.

यह भी पढ़ें -  दुःखद खबर: उत्तराखंड के CISF जवान दीपक काठमांडू में शहीद, ढाई साल के मासूम के सिर से उठा पिता का साया

12 साल में पहली बार तापमान अधिक रहा
इसके अलावा ज्यादातर इलाकों में पिछले एक सप्ताह से तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. पिछले 12 साल में पहली बार पूरे पखवाड़े में तापमान सामान्य से दो से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

पश्चिमी विक्षोभ है कमजोर
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पारे में इजाफे का कारण पश्चिमी विक्षोभ का कमजोर पड़ना रहा. अगले दो से तीन दिनों तक तापमान में यह वृद्धि बरकरार रह सकती है. जबकि, 20 मार्च के बाद पारे में मामूली गिरावट के आसार हैं. फिलहाल प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा.

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर——–अधिकतम—-न्यूनतम
देहरादून——-32.0——–17.4
हरिद्वार——31.6——–15.6
यूएसनगर—–32.0——–14.2
नई टिहरी—-23.2——–12.4
मुक्तेश्वर—–24.3——-11.2
नैनीताल——22.3——–11.7
मसूरी——–21.7——–10.4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button