उत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंड: DGP तक पहुंचा कारोबारी से हाथापाई का मामला, दिए दारोगा को सस्पेंड करने के निर्देश

रामनगर में एक दारोगा पर स्टोन क्रशर मालिक के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप है. डीजीपी अशोक कुमार तक मामला पहुंचा तो दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया. हल्‍‍द्वानी सीओ को घटना की जांच सौंपी गई है.

रामनगर में एक दारोगा पर स्टोन क्रशर मालिक के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप है. मामले में पीड़ित स्टोन क्रशर मालिक ने आरोप दारोगा के खिलाफ तहरीर सौंपी है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही डीजीपी अशोक कुमार तक मामला पहुंचा तो दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया. हल्‍‍द्वानी सीओ को घटना की जांच सौंपी गई है. जानकारी के मुताबिक रामनगर के मोहल्ला बंबाघेर निवासी व रिसॉर्ट एवं क्रशर मालिक ऋषि सचदेवा गुरुवार देर रात अपने दोस्त की तहरीर लेकर पहुंचे थे. कोतवाली पहुंचने पर दारोगा नीरज चौहान ने कारोबारी सचदेवा को कोतवाल अरुण सैनी के कक्ष में जाने से रोक दिया. उनके के बीच कहासुनी हो गई. इस बीच दारोगा ने कारोबारी का गिरेबां पकड़कर सचदेवा के साथ हाथापाई कर दी.

घटना से आक्रोशित अन्य कारोबारी रात में कोतवाली पहुंच गए. उन्होंने दारोगा पर कार्रवाई की मांग की. शुक्रवार को भी क्रशर व रिसॉर्ट कारोबारी कोतवाली पहुंच गए. उन्होंने कोतवाल अरुण सैनी का घेराव करते हुए घटना को लेकर आक्रोश जताया. उधर, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को कारोबारी के साथ दारोगा द्वारा मारपीट करने की तहरीर उनके व्हाट्सअप में मिली. डीजीपी की ओर से एसएसपी नैनीताल को शुक्रवार को आरोपित दारोगा नीरज चौहान को सस्पेंड करने के निर्देश दिए. एसएसपी नैनीताल ने तत्काल दारोगा को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया. कोतवाल अरुण सैनी ने दारोगा को सस्पेंड करने की पुष्टि की है. सस्पेंड की कार्रवाई पर कारोबारी शांत हुए.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में ये हाल है! गर्भवती महिला की उपचार के दौरान हुई मौत,अस्पताल स्टाफ मौके से हुआ फरार
Back to top button