उत्तराखंडदेहरादून

Uksssc paper Leak Case: फरार चल रहे मास्टरमाइंड मूसा और योगेश्वर राव को यूपी STF ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्नातक स्तरीय पेपर लीक मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा और उसके साथी योगेश्वर राव को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्नातक स्तरीय पेपर लीक मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा और उसके साथी योगेश्वर राव को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. बता दें की पूरे मामले में फरार चल रहे सैय्यद सादिक मूसा पर दो लाख और योगेश्वर राव ने एक लाख का इनाम घोषित किया था. यूपी एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को लखनऊ के विभूतिखंड से गिरफ्तार किया है.  वहीं इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम 41 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. 

जिनमें परीक्षा करवाने वाली कंपनी के टेक्निकल स्टाफ, आयोग के होमगार्ड, कोचिंग संचालक, कुछ मुन्नाभाई, सचिवालय में तैनात अपर सचिव, जखोल जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह समेत कई लोग शामिल हैं. बता दें की उत्तर प्रदेश के नकल माफिया मूसा को इस प्रकरण का मास्टरमाइंड और गिरोह का सरगना बताया जा रहा है. उसने ही आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस के स्वामी राजेश चौहान से संपर्क कर स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराया था. आंबेडकर नगर (उप्र) निवासी मूसा उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश में भी कई पेपर लीक करा चुका है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की एक जेल ने दिया अनोखा ऑफर, दीजिए 500 रूपए और बिताइए जेल में एक रात
Back to top button