उत्तराखंडदेहरादून

UKSSSC के एक और कारनामे का होगा पर्दाफाश, 2016 में हुई VDO भर्ती परीक्षा की भी जाँच करेगी STF

UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद अब विजिलेंस एक और बड़े घपले का पर्दाफाश करने जा रही है. VDO भर्ती परीक्षा घपले में जल्द ही कई गिरफ्तारी होने वाली हैं

 2021 में UKSSSC पेपर लीक मामले से पहले भी उत्तराखंड में कई भर्ती परीक्षाओं के घपले हुए हैं, जिनकी जांच अभीतक पूरी नहीं हुई है. वहीं UKSSSC पेपर लीक केस का उत्तराखंड एसटीएफ ने जिस तरह के पर्दाफाश किया और 26 आरोपियों को जेल के पीछे भेजा है, उसी को देखते हुए सरकार ने अब ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2016 के घोटाले की जांच  भी उत्तराखंड एसटीएफ को दी है. मुख्यमंत्री धामी  द्वारा वी0डी0ओ भर्ती परीक्षा 2016 की जांच भी STF को ट्रांसफर कर दी गई है।

मामला साल 2015-16 का है. साल 2015 में UKSSSC ने ग्राम विकास अधिकारी का पेपर कराया था, जिसमें कई अभ्यर्थियों की आंसर OMR शीट से छेड़छाड़ की गई थी और उन्हें पास दिखाया है. इस मामले का खुलासा साल 2020 में हुआ था. हालांकि साल 2020 में कोविड के कारण विजिलेंस की जांच आगे नहीं बढ़ पाई थी. ऐसे में सरकार ने अब ग्राम विकास अधिकारी भर्ती घोपले की जांच भी उत्तराखंड एसटीएफ को देने का फैसला किया. ताकि इस केस से भी जल्द से जल्द पर्दा उठ सके. VDO भर्ती घोटाले का केस उत्तराखंड एसटीएफ के पास जाने से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस पूरे प्रकरण का भी पर्दाफाश होगा. क्योंकि इस भर्ती से जुड़े कई अधिकारी आज कार्यरत रहे है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से बड़ी खबर: पीएमएचएस संवर्ग के 61 डॉक्टरों को सरकार ने किया बर्खास्त
Back to top button