उत्तराखंडदेहरादून

मसूरी से देहरादून जा रही सरकारी बस का ब्रेक फेल, 40 यात्रियों की बाल-बाल बची जान

बुधवार शाम के समय मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड से बस देहरादून के लिए 40 यात्रियों को लेकर चली थी. 200 मीटर आगे जाकर अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए.

पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया. उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस के ब्रेक फेल हो गए. ड्राइवर की सूझबूझ से बस में बैठे 40 यात्रियों की जान बच गई. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम के समय मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड से बस देहरादून के लिए 40 यात्रियों को लेकर चली थी. 200 मीटर आगे जाकर अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए.  चालक ने किसी तरह गियर डाउन करते हुए बस को लिंक मार्ग की तरफ ले जाकर पहाड़ी से टकरा दिया, जिससे बस में सवार 40 लोग बाल-बाल बच गए. चालक धीरज मुनि शाह ने बताया कि तभी बस अड्डे से करीब 100 मीटर आगे बस का ब्रेक प्रेशर लीक हो गया. 

इससे ब्रेक पैडल अंदर घुस गया और ब्रेक लगने बंद हो गया. यदि बस चालक सूझबूझ से काम नहीं करता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि पुरानी और खराब बसों को मसूरी रूट पर चलाकर यात्रियों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है. यदि इस पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन किया जाएगा. बस में बैठ यात्रियों ने बताया कि उत्तराखंड रोडवेज की बस का हाल बेहाल है. पहाड़ों में भी खटारा बसें संचालित की जा रही हैं. उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि मसूरी में उत्तराखंड परिवहन की नई बसों को संचालित किया जा सके जिससे कि देश-विदेश से मसूरी घूमने आ रहे यात्री अपनी यात्रा को सुरक्षित पूर्वक कर सके. 

यह भी पढ़ें -  आसमानी आफत से राहत नहीं! आज भी उत्‍तराखंड के 3 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
Back to top button